झिलमिली

  • स्रोत - हिंदी

झिलमिली के मगही अर्थ

संज्ञा

  • रौशनदान; सींक, बाँस आदि की कमाचियों का झीना परदा

झिलमिली के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक दूसरे पर तिरछी लगी हुई बहुत सी आड़ी पटरियों का ढाँचा जो किवाड़ों और खिड़ाकियों आदि में जड़ा रहता है , खड़खड़िया

    विशेष
    . थे सब पटरियाँ पीछे की ओर पतली लंबी लकड़ी या छड़ में ज़ड़ी होती हैं जिनकी सहयना से झिलमिली खोली या बंद की जाती है, । इसका व्यवहार बाहर से आनेवाला प्रकाश और गर्द आदि रोकने के लिये अथवा इसलिये होता है कि जिसमें बाहर से भीतर का दृश्य दिखालाई न पड़े । झिलमिली के पीछे लगी हुई लकड़ी या छड़ को जरा सा नीचे की ओर खोंचने से एक दूसरे पर पड़ी पटरियाँ अलग अखग खड़ी हो जाती हैं और उन सबके बीच में इतना अवकाश निकल आता है जिसमें से प्रकाश या वायु आदि अच्छी तरह आ सके ।

  • चिक , चिलमन
  • कान में पहनने का एक प्रकार का गहना
  • देखने या शोभा के लिये मकानों में बनी जाली

झिलमिली के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

झिलमिली के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अनेक पतली आड़ी पटरियों का ढ़ाँचा जो किवाड़ों में प्रकाश धूल आदि रोकने के लिए जड़ा रहता है

झिलमिली के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • खिड़कियों आदि में जड़ा जाने वाला आड़ी पटरियों का ढाँचा, जो पीछे लगी हुई लकड़ी को खींचने से खुलता या बंद होता है ; चिक , चिलमन ; कान का एक आभूषण ; झिलमिलाहट

झिलमिली के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • खिड़की/केबाड़क एहन पट्टा जाहिमे प्रकाश ओ बसात अएबाक गहसभ हो
  • कानक एक गहना

Noun

  • slitted shutter, sun blind.
  • an ear-pin.

सूचनार्थ : औपचारिक आरंभ से पूर्व यह हिन्दवी डिक्शनरी का बीटा वर्ज़न है। इस पर अंतिम रूप से काम जारी है। इसमें किसी भी विसंगति के संदर्भ में हमें dictionary@hindwi.org पर सूचित कीजिए या सुझाव दीजिए।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा