jhillii meaning in braj
- अथवा - झिली, झिलना
- देखिए - झिल्लिका
झिल्ली के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
- झींगुर
झिल्ली के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- a membrane
- film
- pellicle
- a kind of cricket
झिल्ली के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- एक पतला और पारदर्शक आवरण; परत; तह
-
किसी चीज की ऐसी पतली तह जिसके ऊपर की चीत दिखाई पड़े, एक पतला और पारदर्शक आवरण; परत; तह, जैसे— चमड़े की झिल्ली
उदाहरण
. भननात गोलिन की भनक जनु धनि धुकार झिल्लीन की। - फलों आदि के ऊपर का उक्त प्रकार का बहुत पतला छिलका
- बहुत बारीक छिलका
- नेत्रों का जाला नामक रोग
- सूर्य की रोशनी
- मलाई की पतली-सी परत
- उबटन आदि लगाने से शरीर से छूटी मैल की परत
- रंग लगाने का कपड़ा
- एक प्रकार का बाजा
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- झींगुर
- चर्मपत्र
- एक वाद्दा
- दीए की बत्ती
- देखिए : 'झिल्लिका'
- एक छोटा बरसाती कीड़ा जो बहुत तेज़ झींझीं शब्द करता है
विशेषण, स्त्रीलिंग
- बहुत पतला, बहुत बारीक
झिल्ली के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएझिल्ली के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएझिल्ली के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- किसी वस्तु का पतली तह, महीन छाल, उबटन लगाने पर शरीर से निकलने वाले मैल
झिल्ली के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- चमड़े आदि की पतली परत बारीक छिलका, आँख का जाल, उबटन आदि लगाने से शरीर से छूटा मैल या त्वचा की बाहरी परत
झिल्ली के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- बेसन का नमकीन पकवान, ऐसी पतली तह जिससे नीचे की चीज़ दिखाई पड़े
झिल्ली के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- एक कीड़ा, पतला कागज
झिल्ली के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- झिंगुर, घुरघुरा; किसी वस्तु से लगा अथवा उस पर पड़ा महीन आवरण, जाला, यथा: कान के झिल्ली, मोतियाबिंद के झिल्ली; कान का परदा; रब्बी फसलों में लगने वाला एक कीड़ा; किसी वस्तु का छोटा अंश, टुकड़ा या दाना
झिल्ली के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- एक कीड़ा जे बड़ी काल धरि तेज़ ध्वनि करैत रहैत अछि
- बेसनक एक नोनगर पकमान
- कपड़ा-सन पातर त्वचा
Noun
- an insect, cricket.
- a salty snack.
- membrane.
झिल्ली के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा