jhilmilaanaa meaning in hindi

झिलमिलाना

  • स्रोत - हिंदी
  • अथवा - झलमलाना, झुलमुलाना

झिलमिलाना के हिंदी अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • रह-रहकर चमकना, जुगजुगाना

    उदाहरण
    . गल नल कंधर ग्रीव पुनि कंठ कपोटी कैन ? पीक लीक जहँ झिलमिलत सो छबि कीने औन ।

  • प्रकाश का हिलना, ज्योति का अस्थिर होना, कभी चमकना और कभी न चमकना
  • प्रकाश का टिमटिमाना

सकर्मक क्रिया

  • किसी स्थिर ज्योति या लौ को हिलाना डुलना, हवा के झोंके आदि से प्रकाश को अस्थिर या बुझने के निकट करना
  • किसी चीज़ को इस प्रकार हिलाना कि जिसमें वह रह-रहकर चमके
  • हिलाना, कँपाना

अकर्मक क्रिया

  • रह रहकर चमकना, रह रहकर मंद और तीव्र प्रकाश होना, चमचमाना
  • ज्योति का अस्थिर होना, अस्थिर ज्योति निकलना, ठहरकर बराबर एक तरह न जलना या चमकना, निकलते हुए प्रकाश का हिलना डोलना, जैसे, हवा के झोंके से दीए का झलमलाना

    उदाहरण
    . श्याम अलक बिच मोती मंगा । मानहु झलमलति सीस गंगा । . बालकेलि बातबस झलकि झलमलत सोभा की दीयटि मानो रूप दीप दियो है । . मैया की मैं चंद लहौगौ । कहा करौं जलपुट बीतर को बाहर ब्यौंकि गहौंगौ । यह तौ झलमलात झकझोरत कैसैं कै जु लहाँगौ ।

  • सिर में चक्कर आने के कारण लड़खड़ाना

झिलमिलाना के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा