झोलदार

झोलदार के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

झोलदार के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • baggy
  • sagging
  • loose
  • rumpled, puckered
  • soupy

झोलदार के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • (सब्ज़ी या तरकारी) जिसमें रसा हो, रसेदार, रसयुक्त
  • (धातु) जिस पर गिलट या मुलम्मा किया हो
  • झोल संबंधी
  • (वस्त्र) जिसमें झोल पड़ता हो, ढीलाढाला
  • लटकता या लहराता हुआ

झोलदार के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • रस भरा हुआ, ढ़ीला ढ़ाला

झोलदार के मगही अर्थ

विशेषण

  • दे. 'झोरदार'

झोलदार के मालवी अर्थ

विशेषण

  • जिसमें झोल या रस हो, रसयुक्त साग सब्जी, जिस पर गिलट या चाँदी-सोने का पानी चढ़ाया गया हो ऐसा गहना।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा