jho.nkna meaning in hindi

झोंकना

झोंकना के हिंदी अर्थ

क्रिया

  • किसी कार्य में अंधाधुंध खर्च करना

    उदाहरण
    . उसने अपने भाई की दवा में बहुत पैसा झोंका ।

  • कोई वस्तु जलाने के लिए आग में फेंकना

    उदाहरण
    . खाना बनाते समय सीता बार-बार भूसी आदि चूल्हे में झोंक रही थी ।

  • जबरदस्ती आगे की ओर या संकट की स्थिति में डालना

    उदाहरण
    . अपने स्वार्थ के लिए उसने मुझे इस संकट में झोंक दिया ।

अन्य भारतीय भाषाओं में झोंकना के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

झौंकणा - ਝੌਂਕਣਾ

सुट्टणा - ਸੁੱਟਣਾ

गुजराती अर्थ :

झोंकवुं - ઝોંકવું

पटकवुं - પટકવું

नाखवुं - નાખવું

उर्दू अर्थ :

झोंकना - جھونکنا

कोंकणी अर्थ :

उज्यात उडोवप

शेवटप

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा