झोंटा

झोंटा के अर्थ :

झोंटा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बड़ा बडा बाल

झोंटा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a thick lock of dishevelled hair
  • a push (given to a swing)

झोंटा के हिंदी अर्थ

झूँटा

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • सिर पर के बढ़े हुए बालों का समूह, अवमानना ​​के साथ सिर के बाल पकड़ना, बाल नोचना, चोटी पकड़ना, अपमानित करना
  • पतली और लंबी वस्तुओं का इतना बड़ा समूह जो एक बार में ही हाथ में आ जाए
  • बड़े बड़े बालों का समूह , इधर उधर बिखरे बड़े बड़े बालों का जुट्टा

    उदाहरण
    . हसरे सबद बिवेक लगरी चूतर में सोंटा । आबरूह लै भागु पकरि के कटिहों झोंटा ।

  • सिर के बड़े-बड़े बालों का समूह

    उदाहरण
    . ट्रेन में दो औरतें एक दूसरे का झोंटा पकड़कर खींच रही थीं ।

  • जुट्टा , पतली लंबी वस्तुओं का इतना बड़ा समूह जो एक बार हाथ में आ सके
  • पतली और लंबी वस्तुओं का इतना बड़ा समूह जो एक बार हाथ में आ सके, पुं० = झूटा (पेंग), पुं० [हिं० ढोटा] १. भैंसा; भैस का बच्चा, पड़वा
  • सिर पर के बढ़े हुए लंबे-लंबे बालों का समूह, उदा०-लगे घसीटन धरि धरि झोंटी, -तुलसी, पद-झोंटा-झोंटी ऐसी लड़ाई जिसमें दोनों पक्ष एक दूसरे का झोंटा ही पकड़कर खींचते हों, झोंटी-झोंटा झोंटा-झोंटी

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह धक्का जो झूले को इधर हिलाने के लिये दिया जाता है , झोंका , पेंग

    उदाहरण
    . एक समय एकांत वन में ड़ोल झूलत कुंजविहारी । झेंटा देत परस्पर अबीर उड़ावत जारी । . ललिता विशाखा देरी झोंटा रीझि अँग न समाति ।

  • झटका , झौंक , चाल , अंदाज
  • भैंस का बच्चा, पड़वा
  • भैंसा, महिष

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • पेंग, देखिए : 'झोंटा'

झोंटा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

झोंटा के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

झोंटा से संबंधित मुहावरे

झोंटा के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • सिर के बड़े-बड़े बाल (प्रायः स्त्रियों के); बुरी तरह रखे हुए बाल

झोंटा के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • खुले लम्बे बाल. 2. बिखरे रूखे बाल. 3. युवा भैंसा. 4. झूले को दूसरी दिशा में जोर से ठेलना

झोंटा के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • स्त्रियों के बड़े-बड़े बाल

झोंटा के बुंदेली अर्थ

झौंटा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बाल, बिखरे हुए रूखे मैले और लम्बे बाल वाला

झोंटा के ब्रज अर्थ

झौंटा, झौटा, झोंटका, झोटका, झोटिका

पुल्लिंग

  • सिर के लंबे बालों का समूह
  • पेंग

    उदाहरण
    . सहचरि चहूँ ओर देति झोटका खरे ।

झोंटा के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • केश (लंबा के संदर्भ में);

    उदाहरण
    . ओकर झोंटा बड़-बड़ बा।

Noun, Masculine

  • long hair, shock of hair.

झोंटा के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • सिर पर उगे लंबे बालों का गुच्छा; स्त्रियों के सिर के लंबे बाल; सिर पर के बिखरे बाल; ताड़ आदि के फलों के गुद्दे से जुड़ा लंबे रेशों का समुह

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा