झोर

झोर के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

झोर के बघेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • झोली, भिक्षा माँगने में प्रयुक्त होने वाली सैली

झोर के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'झोल'

झोर के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

झोर के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • सब्जी में डाला हुआ पानी, झारना (चुरा लेना)

झोर के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • झोल; तरकारी, मछली आदि का मसालेदार रसा

झोर के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • शोरबा, रसदार सब्ज़ी का रस

झोर के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पेड़ का तने के ऊपर का शाखाओं प्रशाखाओं तथा पत्तों वाला भाग, झबरी पूंछ वाली नेवले की एक जाति

झोर के ब्रज अर्थ

झोल

पुल्लिंग

  • तरकारी आदि का रसा, जिसमें तरकारी के टुकड़े इधर-उधर दिखाई देते हैं , कढ़ी

    उदाहरण
    . कढ़ी झोर झोरी, परसत बरजोरी ।


पुल्लिंग

  • दाह ; भस्म

    उदाहरण
    . बरु उठि जैहै झोल।


सकर्मक क्रिया, सकर्मक

  • झकझोरना ; एकत्र करना ; झुलाना

    उदाहरण
    . तैसेई मधुर मधुर गोपी देति झोलना ।

झोर के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मांस, मछली का शोरबा;

    उदाहरण
    . झोर से भात सान के खा।

Noun, Masculine

  • meat/fish curry, gravy from meat/fish curry.

झोर के मगही अर्थ

संज्ञा

  • मट्ठा या छाछ तथा बेसन की कढ़ी; सब्जी का मसालेदार रस, शोरबा; नदी का छाड़न; पतली जलधारा; झकझोरने की क्रिया या भाव; वाहन आदि के चलने अथवा रुकने का झटका; झाड़ने अथवा डुलाने की क्रिया

  • मसालेदार, रसदार

झोर के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • तिमनक जल

Noun

  • soup, broth.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा