झोरा

झोरा के अर्थ :

झोरा के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • झोला

झोरा के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • गुच्छा, झब्बा
  • 'झोला'

    उदाहरण
    . लाल मखमली रुचिर पान को झीरा धारे ।

झोरा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • रसदार सब्जी, सब्जी का रस

संज्ञा, पुल्लिंग

  • थैला, झब्बा, गुच्छा,

झोरा के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बड़े आकार का झोला, पत्थर या लकड़ी की टुकडी फेंककर फल तोड़ने के लिए निर्देश, तोड़िये

झोरा के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • झोला

झोरा के ब्रज अर्थ

  • थैला

झोरा के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • झोला, थैला, कपड़ा, पाट आदि का खुले मुँह का थैला, धोकड़ा; रुपया-पैसा रखने की थैली; संपत्ति, धन दौलत; सिंचाई की सुविधा के लिए आलू, ईख चीना, प्याज आदि के खेतों की छोटी क्यारी; झाड़ने या झकझोरने की क्रिया या भाव; भला बुरा कहकर डपटने की क्रिया; रस अथवा दाल म

झोरा के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • छोट धोकरा

Noun

  • knapsack, handy bag/sack.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा