झुनझुनी

झुनझुनी के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

झुनझुनी के बघेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पाँव में झुनझुनाहट हो जाना, शरीर का शून्य होना

झुनझुनी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • हाथ या पैर के बहुत देर तक एक स्थिति में मुड़े रहने के कारण उसमें उत्पन्न एक प्रकार की सनसनाहट या क्षोभ
  • दे 'झुनझुना'

झुनझुनी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

झुनझुनी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • शरीर के किसी अंग में उत्पन्न एकप्रकार की सनसनाहट

झुनझुनी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • हाथ या पैर के एक ही स्थिति में देर तक रहने से या दबने से होने वाली सनसनाहट

झुनझुनी के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • हाथ-पैरो की एक स्थिति में रहने पर होने वाली सनसनी

झुनझुनी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • हाथ पांव के एक हालात में देर तक रहने या दबने से पैदा होने वाली सनसनाहट, दे. झिनझिनी

झुनझुनी के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • चुनचुनाहट , सनसनी

झुनझुनी के मगही अर्थ

संज्ञा

  • एक रोग जिसमें शरीर के नसों में झनझनाहट होती है, खून के दौड़ान में बाधा के कारण 'सुन्न' होने का भाव; छोटा झुनझुना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा