झूलना

झूलना के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

झूलना के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • see झूला

झूलना के हिंदी अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • किसी लटकी हुई वस्तु पर स्थित होकर अथवा किसी आधार के सहारे नीचे की ओर लटककर बार बार आगे पीछे या इधर उधर हटते बढ़ते रहना, लटक कर बार बार इधर उधर हिलना, जैसे, पंखे की रस्सी झूलना, झूले पर बैठकर झलना
  • झूले पर बैठकर पेंग लेना

    उदाहरण
    . फूली फूली बेली सी नवेली अलबेली वधू झलति अकेली काम केली सी बढ़ती हैं । . प्रेम रंग बोरी भोरी नवल- किसोरी गोरी झूलति हिंड़ोरे यो सोहाई सखियान मैं । काम झूलै उर में, उरोजन में दाम झूलै स्याम झूलै प्यारी की अन्यारी अँखियान में ।

  • किसी कार्य के होने की आशा में अधिक समय तक पड़े रहना, आसरे में अथवा अनिर्णीत अवस्था में रहना, जैसे— जो लोग बरसो से झूल रहे हैं उनका काम होता ही नहीं और आप अभी से जल्दी मचाने हैं

विशेषण

  • झूलनेवाला, जो झूलता हो, जैसे झूलना पुल

    उदाहरण
    . हमने झूलना पुल से नदी पार की ।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक छंद जिसके प्रत्येक चरण में ७,७,७, और ५ के विराम से ६ मात्राएँ और अंत में गुरु लघु होते हैं, जैसे- हरि राम बिभु पावन परम, गोकुल बसत मनमान
  • इसी छंद का दूसरा भेद जिसके प्रत्येक चरण में १०, १० १० और ७ के विराम से७ मात्राएँ और अंत में यगण होता है, जैसे,— जैति हिम बालिका अमुर कुल घालिका कालिका मालिका सुरस हेतु
  • हिंड़ोला, झूला, (क्व॰)

    उदाहरण
    . अँबवा की डाली तले आली झूलना डला दे ।

झूलना के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

झूलना के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • झूलने वाला

क्रिया

  • इधर ऊधर हिलना, झूले पर बैठना, पैंग लगाना अस्थिर रहना, आसरे में देर तक पड़े रहना

झूलना के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • फाग की किस्म, झूला (लो.गी में प्रयुक्त)

अन्य भारतीय भाषाओं में झूलना के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

झूटणा - ਝੂਟਣਾ

झूलणा - ਝੂਲਣਾ

गुजराती अर्थ :

झूलवुं - ઝૂલવું

लटकवुं - લટકવું

हींचवुं - હીંચવું

उर्दू अर्थ :

झूलना - جھولنا

कोंकणी अर्थ :

झुलप झुल्नु

झोको घेवप

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा