jhuur meaning in maithili
झूर के मैथिली अर्थ
विशेषण
- कड़ा कए तरल/सुखाओल (माछ/धान)
- झरकल, दग्ध
- उत्तप्त (मन)
- grieved (mind),
Adjective
- extra fried, crisp (vegetable).
- scorched, burnt.
झूर के हिंदी अर्थ
हिंदी ; विशेषण
- ख़ाली, रिक्त
- सूखा, खुश्क, शुष्क
- व्यर्थ
संस्कृत ; विशेषण
- जूठा, उच्छिष्ट
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- जलन, दाह
-
परिताप, दुःख
उदाहरण
. अजहुँ कहै सुनाइ कोई करें कुबिजा द्वरि । सूर दाहनि मरत गोपी कूबरी के झूरि ।
झूर के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- सूखा घास, जलन दुख, शुष्क, मवेशियों को ठंड से बचने के लिए चट्ट, कर्मा धर्मा पत्र में पूजने वाला काश-खजूर की झाड़ी
झूर के अवधी अर्थ
विशेषण, पुल्लिंग
- सूखा
झूर के कन्नौजी अर्थ
विशेषण
- सूखा
झूर के बघेली अर्थ
विशेषण
- सूखा, केवल, खाली, मात्रा, स्वार्थ, सूखा
झूर के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- ज्यादा सूखा, ऐसा पकाया हुआ जिससे सोंधापन आ जाये
झूर के ब्रज अर्थ
झूरा
स्त्रीलिंग
- जलन , दाह
विशेषण
-
सूखा , शुष्क
उदाहरण
. विपुल झल भरति जगजलधि झूरो । - नीरस ; अकेला
पुल्लिंग
- अकाल, कमी
सकर्मक क्रिया
- सूखना
झूर के भोजपुरी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक प्रकार की झाड़;
उदाहरण
. झूर उखाड़ ले आव।
Noun, Masculine
- a kind of bush.
झूर के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- कुश, खस आदि का जड़ सहित उखड़ा पौधा; घनी झाड़ी, झुरमुट; अच्छी तरह सूखी लकड़ी के छोटे-छोटे टुकड़े किसी वस्तु के छोटे टुकड़े
झूर के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा