जिगर

जिगर के अर्थ :

जिगर के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दिल

जिगर के हिंदी अर्थ

फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • कलेजा
  • चित्त , मन , जीव
  • साहस , हिम्मत
  • गूदा , सत्त , सार
  • मध्य , सारा भाग , जैसे, लकड़ी का जिगर
  • पुत्र , लड़का (प्यार से)

जिगर के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

जिगर से संबंधित मुहावरे

जिगर के कन्नौजी अर्थ

फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • यकृत, कलेजा. 2. जीवट, हिम्मत. जित्तो

जिगर के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दे०-जिक्र, बात, चर्चा, उल्लेख, हवाला, जिक्र

जिगर के गढ़वाली अर्थ

  • चर्चा, उल्लेख, हवाला, जिक्र

  • talk, mention, reference.

जिगर के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • कलेजा; साहस ; चित्त

जिगर के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • हृदय, कलेजा, यकृत; जीवट, साहस

जिगर के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कलेजा, मन, हिम्मत, दिल।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा