jii kaa amaan maa.ngnaa meaning in hindi

जी का अमान माँगना

जी का अमान माँगना के हिंदी अर्थ

  • प्राण रक्षा की प्रतिज्ञा की प्रार्थना करना, किसी काम के करने या किसी बात के कहने के पहले उस मनुष्य से प्राण रक्षा करने या अपराध क्षमा करने की प्रार्थना करना जिसके विषय में यह निश्चय हो कि उसे उस काम के होने या उस बात को सुनने से अवश्य दुःख पहुँचेगा

    उदाहरण
    . यदि किसी राजा से कोई अप्रिय बात करनी हुई तो लोग पहले यह कह लेते हैं कि 'जी का अमान पाऊँ तो कहुँ'।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा