जील

जील के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

जील के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पौधों का घना झुरमुट, जंजाल,झाड़-झकाड़

Noun, Masculine

  • cluster of shrubs.

जील के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • धीमा शब्द, मध्यम स्वर, नीचा सुर
  • तबले या ढोल का बायाँ

    उदाहरण
    . जात कहूँ ते कहूँ को चल्यो सुर टीप न लागत तान धरे की । आखर सो समुझे न परे मिलि ग्राम रहे जति जील परे की ।

जील के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • धीमा स्वर ; एक वाच

    उदाहरण
    . नागरिया नागर के जील की तरंगनि सौं ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा