जीमूत

जीमूत के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

जीमूत के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • पहाड़ ; बादल ; इंद्र ; सूर्य ; ताड़ वृक्ष ; ऋषि विशेष

जीमूत के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पर्वत
  • मेघ, बादल
  • मुस्ता, मोथा, नागर मोथा
  • देवताड़ वृक्ष
  • इंद्र
  • पोषण करनेवाला, रोजी या जीविका देनेवाला
  • घोषा लता
  • सूर्य
  • एक ऋषि का नाम जिनका उल्लेख महाभारत में है,
  • एक मल्ल की नाम जो विराट की सभा में रहता था और भीम के द्वारा मारा गया था
  • हरिवंश के अनुसार दशार्ह के पोत्र का नाम
  • ब्रह्मांड पुराण में शाल्मली द्वीप के एक राजा जो वपुष्मत् के पुत्र थे
  • शाल्मली द्वीप के एक वर्ष का नाम
  • एक प्रकार का दंडक वृत्त जिसके प्रत्येक चरण में दो नगण और ग्यारह रगण होते हैं, यह प्रचित के अंतर्गत है

जीमूत के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

जीमूत के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

जीमूत के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मेघ, पर्वत, पहाड़

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा