जीना

जीना के अर्थ :

जीना के कन्नौजी अर्थ

फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • सीढ़ी, सोपान

जीना के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; सकर्मक क्रिया

  • जीवित रहना, सजीव रहना, जिंदा रहना, न मरना, जैसे,—यह घोड़ा अभी मरा नहीं है जीता है, (ख) वह अभी बहुत दिन जीएगा

    उदाहरण
    . अरविंद सो आनन रूप मरंद अनंदित लोचन भृंग पिए । मन मों न बस्यो ऐसो बालक जो तुलसी जग में फल कौन जिए ?

  • जीवन के दिन बिताना, जिंदगी काटना, जैसे,—ऐसे जीने से तो मरना अच्छा
  • प्रसन्न होना, प्रफुल्लित होना, जीते,—उसके नाम से तो वह जी उठता हो, संयो॰ क्रि॰—उठना

जीना के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

जीना के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

जीना के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • रस्सी खटिया का, जीवित रहना, प्रफुल्लित होना, सीढ़ी का पायदान

जीना के मगही अर्थ

संज्ञा

  • सीढ़ी

अन्य भारतीय भाषाओं में जीना के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

जिउणा - ਜਿਉਣਾ

गुजराती अर्थ :

जीववुं - જીવવું

उर्दू अर्थ :

जीना - جینا

कोंकणी अर्थ :

जिते रावप जियेवप

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा