जीरा

जीरा के अर्थ :

जीरा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • cumin seed
  • chipping

जीरा के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • डेढ़ दो हाथ ऊँचा एक पौधा

    विशेष
    . इसमें सौंफ की तरह फूलों के गुच्छे लंबी सीकों में लगते हैं। पत्तियाँ बहुत बारीक और दूब की तरह लंबी होती हैं। बंगाल और आसाम को छोड़ भारत में यह सर्वत्र अधिकता से बोया जाता है। लोगों का अनुमान है कि यह पश्चिम के देशों से लाया गया है। मिस्र देश तथा भूमध्य सागर के माल्टा आदि टापुओं में यह जंगली पाया जाता है। माल्टा का जीरा बहुत अच्छा और सुगंधित होता है। जीरा कई प्रकार का होता है पर इसके दो मुख्य भेद माने जाते हैं- सफ़ेद और स्याह अथवा श्वेत और कृष्ण जीरक। सफ़ेद या साधारण जीरा भारत में प्रायः सर्वत्र होता है, पर स्याह जीरा जो अधिक महीन और सुगंधित होता है। काश्मीर लद्दाख, बलूचिस्तान तथा गढ़वाल और कुमाऊँ से आता है। काश्मीर और अफ़गनिस्तान में तो यह खेतों में और तृणों के साथ उगता है। माल्टा आदि पश्चिम के देशों से जो एक प्रकार का सफ़ेद जीरा आता है वह स्याह जीरे की जाति का है और उसी की तरह छोटा और तीव्र गंध का होता है। वैद्यक में यह कटु, उष्ण, दीपक तथा अतीसार, गृहणी, कृमि और कफ वात को दूर करने वाला माना जाता है।

  • जीरे के आकार के छोटे छोटे महीन और लंबे बीज जो मसाले के रूप में प्रयुक्त होता है
  • फूलों का केसर, फूलों के बीज का महीन सूत

जीरा से संबंधित मुहावरे

  • ऊँट के मुँह में जीरा

    अधिक भोजन करने वाले को स्वल्प सामग्री देना, बड़ी ज़रूरत के सामने स्वल्प सामग्री की व्यवस्था

जीरा के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • फूल

जीरा के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक सुगंधित बीज जो मसाले और दवा आदि के काम में लाया जाता है

जीरा के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • एक मसाला जो भोजन के काम में आता है, मछली का बीज

जीरा के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • एक सुगंधित बीज, जो मसाले और दवा के काम आता है

जीरा के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • उत्तम, अगहनी धान का एक प्रभेद, श्यामजीरा
  • मछली का बच्चा
  • एक प्रसिद्ध सुगंधित मसाला

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा