jiir.naasthim.Dhttikaa meaning in hindi

जीर्णास्थिमृत्तिका

  • स्रोत - संस्कृत

जीर्णास्थिमृत्तिका के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • हड्डी को गला सड़ाकर बनाई हुई मिट्टी

    विशेष
    . ऐसी मिट्टी बनाने की विधी शब्दार्थ चिंतामणि नामक ग्रंथ में इस प्रकार लिखी है,—जहाँ शिलाजीत निकलता हो वहाँ एक गहरा गड्ढा खोदे और उसे जानवरों और मनुष्यों की हड्डियों से भर दे । ऊपर से सज्जीखार नमक, गंधक और गरम जल ६ महिने तक डालता जाय । इसके पीछे फिर पत्थर की मिट्टी दे । तीन वर्ष में यह सब वस्तुएँ एक सिल के रूप में जम जायँगी । उस सिल को लेकर बुकनी कर डाले और उसका पात्र बनावे । ऐसे पात्र में भोजन करना बहुत अच्छा है । भोजन यदि विष आदि द्वारा दूषित होगा तो ऐसे पात्र में पता चल जायगा । यदि साधारण होगा तो उसमें छीटे आदि पड़ जायेँगे ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा