जीवन

जीवन के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

जीवन के गढ़वाली अर्थ

  • प्राण, जान
  • life.

जीवन के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • life
  • animation
  • existence

जीवन के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जीवित रहने की अवस्था , जन्म और मृत्यु के बीच का काल , वह दशा दिसमें प्राणी आपनी इंद्रियों द्वारा चेतन व्यापार करते हैं , जिंदगी , जैसे,— अपने जीवन में ऐसी घटना मैंने कभी नहीं थी यौ॰— जीवनचरित् , जीवनचर्या
  • जीवित रहने का भाव , जीने का व्यापार या भाव , प्राण- धारण , जैसे,— अन्न से ही तो मनुष्य का जीवन है
  • जीवित रखनेवाली वस्तु जिसके कारण कोई जाता रहै , प्राण का अवलंब , जैसे,— जल ही मनुष्य का जीवन है
  • प्राणधार , परमप्रिय , प्यारा
  • जल , पानी

    उदाहरण
    . जगत जीवन हेतु जीवन (जल) बिंदु की वर्षा होती ।

  • मज्जा
  • वात , वायु ९
  • ताजा घी या मक्खन
  • जीवक नामक औषघ
  • पुत्र
  • परमेश्वर
  • गंगा
  • क्षुद्र फल नाम का पौधा [को॰]
  • जीवन जीने का विशेष ढंग

    उदाहरण
    . चुनाव आते ही नेता अपने राजनैतिक जीवन में सक्रिय हो जाते हैं ।

  • जीवित रहने के लिए वह आवश्यक परिस्थिति जिसमें हवा, पानी आदि की उपलब्धता हो

    उदाहरण
    . वैज्ञानिकों के अनुसार चन्द्रमा पर जीवन नहीं है ।

  • जीवित रहने की अवस्था या भाव

    उदाहरण
    . जब तक जीवन है तब तक आशा है ।

  • जीवित प्राणी
  • वह अवधि जिसमें कोई वस्तु आदि चालू हालत में या उपयोग में रहे
  • जन्म से मृत्यु तक का समय जिसकी गणना दिनों, महीनों, वर्षों आदि में होती है
  • जीविका-निर्वाह के लिए किया जाने वाला काम
  • ज़िंदगी; जीवित दशा
  • जन्म और मृत्यु के बीच का भाग; जीवनचक्र
  • जीवित रखने वाली आधारभूत चीज़ें, जैसे- हवा, पानी, अनाज आदि
  • अस्तित्व
  • किसी विशिष्ट रूप या शरीर में आत्मा के बने रहने की सारी अवधि या समय, ज़िदगी। जैसे अमर या शाश्वत जीवन, पार्थिव या भौतिक जीवन, जी, जान, ज़िंदगी, जानदार

जीवन के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

जीवन से संबंधित मुहावरे

जीवन के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वृत्ति जीविका, प्राणप्या परमप्रिय, प्राणा धारण, जिन्दगी

जीवन के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्राण धारण, जीवित दशा, जिंदगी, प्राणी

जीवन के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शरीर में प्राण धारण की स्थिति

जीवन के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • जिसमें प्राण न हों, प्राण-रहित

पुल्लिंग

  • प्राण ! जिंदगी ; वायु ; जल ; जीविका , निर्वाह का साधन , वृत्ति ; पुत्र ; परमेश्वर , ८. एक ओषधि
  • परम प्रिय
  • मुर्दा , शव , मृत शरीर

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा