जीविका

जीविका के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - जिविका

जीविका के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • आजीविका , रोजी-रोटी

जीविका के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • livelihood
  • subsistence

जीविका के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह वस्तु या व्यापार जिससे जीवन का निर्वाह हो, भरण पोषण का साधन, जीवनोपाय, वृत्ति

    उदाहरण
    . जीविका विहीन लोग सीद्यमान, सोच बस कहैं एक एकन सों कहाँ जाई का करी ?—तुलसी ग्रं॰ पृ॰, २२१ । क्रि॰ प्र॰—करना ।

  • जीवनदायी तत्व अर्थात् जल
  • जीवन

जीविका के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

जीविका के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जीवन का व्यापार, जीवन व्यापन करने का साधन

जीविका के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जीवनयापन का साधन, रोजी

जीविका के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • जीवन-निर्वाह-साधन

Noun

  • livelihood.

जीविका के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा