jild meaning in garhwali
जिल्द के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- पुस्तक की जिल्दसाजी, दफ्ती लगाकर किसी पुस्तक, रजिस्टर आदि के आवरण की मजबूत सिलाई
Noun, Feminine
- binding cover of a book.
जिल्द के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- binding (of a book)
- cover
- skin
जिल्द के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- खाल, चमड़ा, खलड़ी
- ऊपर का चमड़ा, त्वचा, जैसे, जिल्द की बीमारी
- वह पट्ठा या दफ्ती जो किसी किताब की सिलाई जुजबंदी आदि करके उसके ऊपर उसकी रक्षा की लिये लगाई जाती है, क्रि॰ प्र॰—बनाना, —बाँधना
- पुस्तक की एक प्रति
- किसी पुस्तक का वह भाग जो पृथक् सिला हो, भाग, खंड, जैसे,—दादूदयाल की बानी दो जिल्दों में छपी हैं
जिल्द के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएजिल्द के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएजिल्द के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- पुस्तक की रक्षा के लिए उस पर लगायी या चिपकायी हुई दफ्ती आदि. 2. पुस्तक की प्रति
जिल्द के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- आवरण, बड़ी का एक खण्ड, त्वचा, चमड़ी
जिल्द के मगही अर्थ
संज्ञा
- कूट, गत्ता, कागज आदि जो किताब कॉपी के ऊपर से सुरक्षा के लिए लगाया जाता है; किताब आदि की एक प्रति
जिल्द के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- गना, पोथीक रक्षार्थ मोट आवरण
- बन्हाइ
- पोथीक खण्ड
Noun
- cover of book.
- binding of book.
- volume.
जिल्द के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा