ji.nk meaning in hindi

जिंक

  • स्रोत - अंग्रेज़ी

जिंक के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जस्ते का क्षार

    विशेष
    . यह खार देखने में सफेद रंग का होता है और रंग रोगन और दवा के काम में आता है । यह क्लोराइड आफ जिंक, वा सलफेट आफ जिंक को सोडियम, बेरियम वा कैलसियम सलफाइड में घोलने या हल करने से बनता है । सलफाइड के नीचे तलछट बैठ जैती है जिसे निकालकर सुखाने के बाद लाल आँच में तपाकर ठंढे पानी में बुझा लेते हैं । इसके बाद वह खरल में पीसी जाती है और बाजारों में बिकती है । इसे सफेदा भी कहते हैं । गुलाबजल या पानी में घोलकर इसे आँखों में डालते हैं जिससे आँख की जलन और ददं दूर हो जाता है ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा