जिरह

जिरह के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

जिरह के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • व्यर्थ में किया जाने वाला तर्क, वाद-विवाद

जिरह के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • cross-examination, cross-questioning

जिरह के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • हुज्जत, खुचुर
  • फेर फार के प्रश्न जिनसे उत्तरदाता घबड़ा जाय और सच्ची बात छिपा न सके, ऐसी पूछताछ जो किसी से उसकी कही हुई बातों की सत्यता की जाँच के लिये की जाय, क्रि॰ प्र॰—करना, —होना
  • वह सूत की डोरी जो बैसर में ऊपर वय के गाँछने के लिये लगी रहती है (जुलाहे)
  • चीरा, घाव
  • किसी की कही हुई बातों की सत्यता की जाँच के लिए की जाने वाली पूछ-ताछ या फेरफार के प्रश्न

    उदाहरण
    . न्यायालय में वकील मुलज़िम से जिरह करता है ।

  • तर्क-वितर्क, भावार्थ, बहस, दलील, तकरार, व्यर्थ का तर्क, किसी बात या तथ्य की सत्यता के लिए की जाने वाली पूछताछ, न्यायालय में प्रतिपक्षी और वकील के बीच होने वाले सवाल-जवाब

जिरह के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

जिरह के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • तर्क-वितर्क

जिरह के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वे प्रश्न जो प्रतिपक्षी या उसका वकील बयान की सच्चाई जानने के लिए करे

जिरह के मगही अर्थ

संज्ञा

  • वह पूछताछ जो किसी के कथन की सच्चाई परखने के लिए की जाए

जिरह के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • प्रश्नोत्तर द्वारा वादीक परीक्षण

Noun

  • cross examination.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा