जितना

जितना के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

जितना के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जिस मात्रा का , जिस परिमाण का , जैसे,—जितना मैं दौड़ता हूँ उतना तुम नहीं दौड़ सकते

    विशेष
    . संख्या सूचित करने के लिये बहुवचन रूप 'जितने' का प्रयोग होता है । 'जितना' के पीछे 'उतना' का प्रयोग संबंध पूरा करने के लिये किया जाता है । जैसे, जितना मीठा वह आम था उतना यह नहीं है ।


सकर्मक क्रिया

  • 'जीतना'

    उदाहरण
    . द्वादस हथ्थ मयंद वर भिंडपाल लिय मारि । जब बहु कर सिंघिनि गहै को जित्तै नृप नारि । . रहत अचौंकी नित ही ध्यान सु रावरो । अब मन लीनो जित्त भयो प्रीति सों बावरो ।

जितना के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • as much as

जितना के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • जिस परिणाम का

जितना के गढ़वाली अर्थ

जतणा

  • जितना, जिस मान या मात्रा में हो
  • as much as, as many as, however much.

जितना के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • जिस संख्या या मात्रा में हो

अन्य भारतीय भाषाओं में जितना के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

जिन्ना - ਜਿਨ੍ਨਾ

गुजराती अर्थ :

जेटलुं - જેટલું

उर्दू अर्थ :

जितना - جتنا

कोंकणी अर्थ :

जितलें

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा