ज्ञाति

ज्ञाति के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

ज्ञाति के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • गोतिआ; विशेषत: सातम पुरुषसँ उपर दसम पुरुष धरिक दायाद

Noun

  • kinsman; spl cognate beyond seven and within ten generations.

ज्ञाति के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक ही गोत्र या वंश का मनुष्य, गोती, भाई, बंधु, बांधव, सपिंड समानोदक आदि

    उदाहरण
    . ते मोहि मिले ज्ञात घर अपने में बूझी तब जात । हँसि हँसि दौरि मिले अंकम भरि हम तुम एकै ज्ञाति । . अहिर जाति ओछी मति कीन्ही । अपनी ज्ञाति प्रकट करि दीन्ही ।

ज्ञाति के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

ज्ञाति के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • जाति

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा