jo meaning in hindi
जो के हिंदी अर्थ
सर्वनाम
-
एक संबंधवाचक सर्वनाम जिसके द्वारा कही हुई संज्ञा या सर्वनाम के वर्णन में कुछ और वर्णन की योजना की जाती है , जैसे,—(क) जो घोड़ा आपने भेजा था वह मर गया , (ख) जो लोग कल यहाँ आए थे, वे गए
विशेष
. पुरानी हिंदी में इसके सान 'सो' का व्यवाहार होता था । अब भी लोग प्राय: इसके साथ 'सो' बोलते हैं पर अब इसका व्यवहार कम होता जा रहा है । जैसे,— जो बोवैना सो काटेगा । आजकल बहुधा इसके साथ 'वह' या 'वे' का प्रयोग होता है ।
अव्यय
-
यदि , अगर
उदाहरण
. जो करनी समुझे प्रभु मोरी । नहिं निस्तार कल्प शत कोरौ । . जो बालक कछु अनुचित करहीं । गुरु, पिंतु मातु मोद मन भरहीं । -
यद्यपि , अगरचे , (क्व॰)
उदाहरण
. पौरि पौंरि कोतवार जो बैठा । पेमक लुबुध सुरंग होइ पैठा ।
जो के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएजो के अँग्रेज़ी अर्थ
Inexhaustible
- if
जो के अंगिका अर्थ
क्रिया
- जाआ.
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- गेहूं की जाति का एक अन्य पौधा
जो के कुमाउँनी अर्थ
सर्वनाम
- जो, एक सम्बन्ध वाचक सर्वनाम जिसका प्रयोग पहले कही हुई किसी बात अथवा पहले आई हुई संज्ञा से हो
जो के बघेली अर्थ
अव्यय
- अगर,यदि, जो बोलना, यदि बुलाओ
जो के बज्जिका अर्थ
क्रिया
- जाओ (आज्ञार्थ रूप)
जो के बुंदेली अर्थ
विशेषण
- जैसे, जिस भाँति, यह, जो,
जो के ब्रज अर्थ
सर्वनाम
- संबंधवाची सर्वनाम
अव्यय
- यदि , अगर ; यद्यपि
जो के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा