जोड़ा

जोड़ा के अर्थ :

जोड़ा के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • दो समान पदार्थ , एक ही सी दो चीजें , जैसे, धोतियों का जोड़ा, तस्वीरों का जोड़ा, गुलदानों का जोड़ा , क्रि॰ प्र॰—लगाना

    विशेष
    . जोड़े में का प्रत्येक पदार्थ भी एक दूसरे का जोड़ा कहलाता है । जैसे, किसी एक गुलदान को उसी तरह के दूसरे गुलदान को जोड़ा कहेंगे ।

  • दोनों पैरों में पहनने के जूते , उपनाह
  • एक साथ या एक मेल में पहने जानेवाले दो कपड़े , जैसे, अंगे और पैजामे का जोड़ा, कोट और पतलून का जोड़ा, लहुँगे और ओढ़नी का जोड़ा
  • पहनने के सब कपड़े , पूरी पोशाक , जैसे,—(क) उनके पास चार जोड़े कपडे हैं , (ख) हम तो घोड़े जोड़े से तैयार है, तुम्हारी ही देर थी
  • जोड़ा , युग

    उदाहरण
    . ए दोऊ दशरथ के ढोटा । बाल मरननि के कल जोटा । . सखा समेत मनोहर जोटा । लखेउ न लखन सघन वन ओटा ।

  • टाट का बना हुआ एक बड़ा दोहरा थैला जिसमें अनाज भरकर बैलों पर लादा जाता है , गौना , खुरजी

जोड़ा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

जोड़ा के अंगिका अर्थ

जोड़ा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक तरह के पदार्थ, दोनों पैरों के जूते, शादी में पहनने वाला कपड़ा, एक आकार की वस्तु, स्त्री पुरुष

जोड़ा के कन्नौजी अर्थ

जोड़ा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक सी या एक साथ श्रम में लायी जाने वाली दो चीजें. 2. साथ-साथ पहने जाने वाले कपड़े. (कुरता-पाजामा, पैंट-शर्ट) 3. दोनों पाँवों के जूते. 4. नर और मादा, स्त्री-पुरुष

जोड़ा के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा

  • युगल, दो समानान्तर या बराबर के आकार या वस्तु, जूते, मौजे आदि का द्विवचन, साथी, मित्र

जोड़ा के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक ही तरह की दो वस्तुए या जीव; युग्म, युगल पति-पत्नी, मिले हुए, 3 समान कर्म, गुण, आकार की वस्तुएं या प्राणी
  • एक जोड़ी जूते, बल्दु कि जोड़ि बैलों की जोड़ी

Noun, Masculine

  • a pair; a set of two things used together or seen as a unit, two creatures living together or considered together.

    उदाहरण
    . एक जोड़ि जुत्तु

जोड़ा के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार के दो पदार्थ, एक साथ पहने जाने वाले दो कपड़े, पैरों के जूते, वह जो बराबर का हो

जोड़ा के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • (युग्म); युग्म, दो की राशि, दो समान वस्तुओं की जोड़ी; एक ही-सी चीजें

जोड़ा के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • युगल, युग्म

Noun

  • twin, couple, pair.

जोड़ा के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • जोड़, सन्धि, युग्म।

अन्य भारतीय भाषाओं में जोड़ा के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

जोड़ा - ਜੋੜਾ

गुजराती अर्थ :

जोड़ीस जोडुं - જોડીસ જોડું

उर्दू अर्थ :

जोड़ा - جوڑا

कोंकणी अर्थ :

जोडी

जोडपें

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा