जोश

जोश के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

जोश के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • enthusiasm
  • excitement, fervour, passion
  • zeal

जोश के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी तरल पदार्थ का आँच या गरमी के कारण उबलना , उफान , उबाल
  • चित्त की तीव्र वृत्ति , मनोवेग , आवेश , जैसे,—उन्होंने जोश में आकर बहुत ही उलटी सीधी बातें कह डालीं
  • मन में उत्पन्न होनेवाला वह मनोवेग जिससे काम करने की शक्ति बढ़ती है
  • आवेशित होने की अवस्था या भाव या चित्त की प्रबल वृत्ति
  • अति उत्साह; आवेश; उत्तेजना
  • गरमी; उबाल; उफान
  • किसी आत्मीय या पारिवारिक रिश्ते के प्रति होने वाला उत्कट प्रेम या तत्परता; मनोवेग
  • क्रोध
  • तीव्रता
  • आँच या गरमी के कारण द्रव-पदार्थ में आनेवाला उफान, उबाल, क्रि० प्र०-खाना, -देना
  • वह मनोवेग जिसके कारण मनुष्य अकर्मण्यता, आलस्य या तटस्थता छोड़कर किसी कार्य में आवेश, उत्साह या तत्परतापूर्वक अग्रसर या प्रवृत्त होता है, क्रि० प्र०-आना, -दिलाना, पद-खून का जोश प्रेम का वह वेग जो अपने कुल, परिवार या वंश के किसी मनुष्य के प्रति हो, जैसे-वह उसके खून का जोश ही था जिससे वह अपने लड़के (या भाई) को बचाने के लिए जलते हुए मकान में घुस गया था, जोश-खरोश बहुत उत्सुकतापूर्ण आवेश या मनोवेग

जोश के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जोश, उत्साह, अवस्था विशेष में मन की तीव्र गति, आवेग, मनोढ ग स्फूति

जोश के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • उफान, उबाल, गरमी, उतेजना, आवेश, उत्साह

Noun, Masculine

  • zeal, passion, emotion.

जोश के ब्रज अर्थ

जोस

पुल्लिंग

  • उत्साह , उमंग ; उबाल उफान |

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा