जोट

जोट के अर्थ :

जोट के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जोड़ी

जोट के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • जोड़ा, जोड़ी
  • साथी, सँघाती
  • एक आदमी के एक बार में एक साथ पहनने के सब कपड़े
  • एक ही तरह की एवं साथ-साथ काम में आनेवाली दो चीज़ें जो एक इकाई के रूप में मानी जाएँ
  • दो व्यक्ति, वस्तु आदि जो एक-दूसरे के सहयोगी या सम्बद्ध हों
  • नर और मादा का युग्म
  • साथ-साथ काम में आने वाले बैल, घोड़े आदि पशु
  • नर और मादा का युग्म
  • राजनीतिक गठबंधन
  • दो व्यक्ति, वस्तु आदि जो एक-दूसरे के सहयोगी या संबद्ध हों
  • साथी
  • प्रतियोगिता
  • जोड़ा, जोड़ी
  • संगी, साथी

विशेषण

  • समान, बराबरी का, मेल का

जोट के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • जोड़ा, जोड़ी

जोट के गढ़वाली अर्थ

पुल्लिंग

  • एक साथ, जुड़कर, सम्मिलित

  • युगल, दो का जोड़ा जैसे–बैलों की जोंट

Masculine

  • joint, united, combined.

  • a pair of bullocks.

जोट के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • बराबरी का

पुल्लिंग

  • जोड़ा ; साथी ; झुंड

जोट के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • जोड़ी, युग्म; सर्प तथा अन्य तिर्यक जाति के नर और मादा का लिपट कर मैथुन करने की क्रिया

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा