जोत

जोत के अर्थ :

जोत के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ज्योति, दीप सिखा, कृषि भूमि, देखने की शक्ति, जुंए से बैलों के गले को संलग्न करने का पट्टा

जोत के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • tillage, holding
  • flame

जोत के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह चमड़े का तस्मा या रस्सी जिसका एक सिरा घोड़े, बैल आदि जोते जानेवाला जानवरों के गले में और दूसरा सिरा उस चीज में बँधा रहता है जिसमें जानवर जोते जाते हैं, जैसे, एक्के की जोत, गाड़ी की जोत, मोट या चरसे की जोत, क्रि॰ प्र॰—बाँधना, —लगाना
  • वह रस्सी जिसमें तराजू की डंडी से बंधे हुए उसके पल्ले लटकते रहते हैं
  • वह छोटी सी रस्सी या पगही जिसमें बैल बाँधे जाते हैं और जो उन्हें जोतते समय जुआठे में बाँध दी जाती है
  • उतनी भूमि जितनी एक असामी को जोतने बोने के लिये मिली हो
  • एक क्रम या पलटे में जितनी भूमि जोती जाय
  • किसी की वह भूमि जो जोती-बोई जाती हो

    उदाहरण
    . उसके पास दो एकड़ जोत है और एक एकड़ बगीचा ।

  • जोते जाने वाले पशुओं के गले की रस्सी या पट्टा जिसका एक छोर पशु के गले में बँधा रहता है और दूसरा जुए से बँधा होता है

    उदाहरण
    . किसान बैल को बैलगाड़ी में जोतकर जोता लगा रहा है ।

  • वह रस्सी जिसमें तराजू के पलड़े बँधे रहते हैं

    उदाहरण
    . तराजू के जोत उलझ गये हैं, इन्हें ठीक कर लो ।

  • ज़मीन को ने की क्रिया या भाव; काश्त
  • ने-बोने के एवज़ में असामी को उस ज़मीन पर मिलने वाला विशिष्ट अधिकार; (होल्डिंग)
  • वह ज़मीन जिसपर कोई काश्तकार या किसान ने-बोने और फ़सल उगाने का काम करता है
  • चमड़े का वह तस्मा जो जानवरों के गले में बाँधा जाता है; चमड़े की चौड़ी पट्टी या रस्सी जो एक तरफ़ जोते जाने वाले जानवर के गले में और दूसरा सिरा खींची जाने वाली चीज़, जैसे- हल या गाड़ी आदि में बँधा होता है जिससे खींचने वाला पशु उस चीज़ को चलाता है
  • तराज़ू के पलड़ों को डाँड़ी से बाँधने वाली रस्सी
  • जोतने की क्रिया या भाव
  • वह विशिष्ट अधिकार जो किसी असामी को कोई जमीन जोतने-बोने पर उसके संबंध में प्राप्त होता है, क्रि० प्र०-लगना

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जोत2 (सं.)
  • देखिए : 'ज्योति'
  • देखिए : 'जोति'

देशज ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • समतल पहाड़ी

    उदाहरण
    . यद्यपि वहाँ पहुँचने के लिये कुल्लू से दो जबर्दस्त जोते पार करनी पड़ेंगी ।


हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • देखिए : 'ज्योतिषी'

    उदाहरण
    . अलग पुहवै नरेस ब्यास जग जोत बुलाइय । लगन लिद्धि अनुजा सुत नाम चिन्ह चक्क चलाइय ।

जोत के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • काश्त, ऊँट घोड़े बैल आदि जोतने वाले पशुओं के गले की रस्सी, तराजू के पलरे में बंधी रस्सी उतनी भूमि जितनी किसी आदमी को जोतने बोने के लिए ही हो या अपनी जमीन हो

जोत के अवधी अर्थ

जोति

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • (किसान के) जोते हुए खेत का परिमाण; यक हर कै-जोत, दुइ...

जोत के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जोतने की क्रिया. 2. काश्त. 3. उतनी जमीन जितनी एक काश्तकार जोतता है. 4. तराजू के पलड़ों को डाँडी से बाँधने वाली रस्सी

जोत के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ज्योति, दीपक की लौ, रोशनी, 'अखाँक जोत'-आंखों की रोशनी, एक जोड़ी बैलों द्वारा एक दिन में जोती जाने वाली भूमि का परिमाण,

जोत के गढ़वाली अर्थ

क्रिया

  • काम में लगाना, हल में बैलों को जोतना, खेत जोतना |

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दीपक की लौ, ज्योति; खेती की जोतने योग्य भूमि जो अपने अधिकार में हो, जोतखाता

verb

  • toengage someone to a work, to yoke the bullocks on plough, to plough a field.

Noun, Feminine

  • light, flame;authorised land for cultivation.

जोत के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चमड़े के पट्टे जो हल के जुए मेंलगाकर बैल के गले में बाँधा जाता है

जोत के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • ज्योति खेत जोतने का काम

जोत के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • काश्त ; जोतने वाली भूमि ; चमड़े की रस्सी, जिससे बैल आदि जोते जाते हैं; तराजू के पलड़ों को ठंडी से बांधने वाली रस्सी ; ज्योति

सकर्मक क्रिया

  • जुताई करना

जोत के मगही अर्थ

संज्ञा

  • किसी किसान की खेती योग्य जमीन; जोतने की प्रक्रिया, यथा: ओना फानी जोत, सोझउआँ जोत, कोना-कोनी जोत; चास, जोताई, (जोती) दे. 'जोती', (ज्योति-जोत) रोशनी, चमक, प्रकाश, उजाला; आँख की पुतली के बीच की काली बिंदी; आग की लपट, लौ; प्रकाश का घेरा

जोत के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • जोतनाइ, कर्षण
  • कर्षणाधिकार
  • धृति
  • दे. पुसतङ्ग

Noun

  • tilling, cultivation.
  • tenancy.
  • holding.

जोत के मालवी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • देवस्थान में सतत रूप से जलते रहने वाले दीपक की ज्योति, प्रकाश, उजाला, बैलों के गले का फन्दा।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा