जोती

जोती के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

जोती के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पतली रस्सी जिससे तराजू के पलड़े लटकते हैं

जोती के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • rope

जोती के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दे॰ 'ज्योति'

    उदाहरण
    . बदन पै सलिल कन जामगास जोती । इंदु सुधा तामें मतों अमी मय मोती ।

  • देखिए : 'जोति'
  • तराजू के पल्लों की डोरी जो डाँड़ी से बँधी रहती है, जोत
  • घोड़े की रास, लगाम
  • चक्की में की वह रस्सी जो बीच की कीली और हत्थे में बँधी रहती है, इसे कसने या ढीली करने से चक्की हलकी या भारी चलती है और चीज मोटी या महीन पिसती है
  • वे रस्सियाँ जिनसे खत में पानी खींचने की दौरी बँधी रहती है
  • वह रस्सी जिसमें तराजू के पलड़े बँधे रहते हैं
  • चक्की की वह रस्सी जो उसके बीच वाली कीली और हत्थे में बँधी रहती है

संज्ञा

  • उन्नीसवीं सदी के महाराष्ट्र के एक विचारवान समाजसुधारक

जोती के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

जोती के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ज्योति, घोड़े की लगाम, तराजू के पल्ले की रस्सी

जोती के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पतली रस्सी जिससे तराजू के पल्ले लटकते हैं

जोती के बघेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ज्योति, जुताई की हुई भूमि, पत्थर की चक्की के ऊपर अरी में लगने वाली पतली रस्सी, प्रकाश

जोती के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • तराजू के पलड़े लटकाने वाली रस्सी, नेत्र ज्योति, दीप शिखा, चमक

जोती के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • हल के पालो में लगी रस्सी;

    उदाहरण
    . जोती बैल के गर में रहेले।

Noun, Feminine

  • rope attached to plough's yoke.

जोती के मगही अर्थ

संज्ञा

  • देखिए : 'जोत'
  • (जोतना); हल अथवा गाड़ी की रस्सी जो बैल की गरदन के नीचे से जुए की दूसरी ओर बाँधी जाती है; पालो या जुआठ में बैल को जोतने की रस्सी; लाठा के बरहे को कूंडी से जोड़ने की रस्सी; चांड़ के दोनों ओर बँधी रस्सी या डोरी जिसे पकड़ कर चाँड़ चलाया जाता है, तराजू के पल

जोती के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • बड़दक कान्ह जुआमे लगाए बन्हबाक डोरी
  • तराजूक बिचला डोरी

Noun

  • the string entwining the neck of bullock with yoke.
  • central string in scales.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा