jotnaa meaning in hindi

जोतना

  • स्रोत - संस्कृत

जोतना के हिंदी अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • रथ, गाड़ी, कोल्हू, चरसे आदि को चलाने के लिये उसके आगे बैल, घोड़े आदि पशु बाँधना, जैसे,—घोड़ा जोतना
  • गाड़ी या रथ आदि को उनमें घोड़े बैल आदि को जोतकर चलने के लिये तैयार करना, जैसे, गाड़ी जोतना
  • किसी को जबरदस्त किसी काम में लगाना
  • हल चलाकर खेती के लिये जमीन की मिट्टी खोदना, हल चलाना जैसे, खेत जोतना

अन्य भारतीय भाषाओं में जोतना के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

जोणा - ਜੋਣਾ

वाहुणा - ਵਾਹੁਣਾ

गुजराती अर्थ :

जोतरवुं - જોતરવું

खेडवुं - ખેડવું

नांगरवुं - નાંગરવું

उर्दू अर्थ :

जोतना - جوتنا

कोंकणी अर्थ :

जुंपणे

नांगरप

जोतना के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा