जो

जो के अर्थ :

जो के बज्जिका अर्थ

क्रिया

  • जाओ (आज्ञार्थ रूप)

जो के अँग्रेज़ी अर्थ

Pronoun

  • who
  • which
  • what
  • that

जो के हिंदी अर्थ

जु, जू

हिंदी ; सर्वनाम

  • 'जो'

    उदाहरण
    . करत लाल मनुहारि, पै तू न लखति इहि ओर । ऐसो उर जु कठोर तौ उचिताहि उरज कठोर ।

  • एक संबंधवाचक सर्वनाम जिसका प्रयोग पहले कही हुई किसी बात अथवा पहले आई हुई संज्ञा, सर्वनाम या पद के संबंध में कुछ और कहने से पहले किया जाता है
  • ज्यों, ३ जी
  • जो
  • एक संबंधवाचक सर्वनाम जिसका प्रयोग पहले कही हुई किसी बात अथवा पहले आई हुई संज्ञा, सर्वनाम या पद के संबंध में कुछ और कहने से पहले किया जाता है

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'जू'

संस्कृत ; सर्वनाम

  • एक संबंधवाचक सर्वनाम जिसके द्वारा कही हुई संज्ञा या सर्वनाम के वर्णन में कुछ और वर्णन की योजना की जाती है , जैसे,—(क) जो घोड़ा आपने भेजा था वह मर गया , (ख) जो लोग कल यहाँ आए थे, वे गए

    विशेष
    . पुरानी हिंदी में इसके सान 'सो' का व्यवाहार होता था । अब भी लोग प्राय: इसके साथ 'सो' बोलते हैं पर अब इसका व्यवहार कम होता जा रहा है । जैसे,— जो बोवैना सो काटेगा । आजकल बहुधा इसके साथ 'वह' या 'वे' का प्रयोग होता है ।

जो के कुमाउँनी अर्थ

जु

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जुवा, बैलों के कंधों में रखा जाने वाला वह उपकरण जिसमें हल जोड़ा जाता है; ताश आदि के खेल द्वारा खेला जाने वाला जुवा; 'देखूण'- किसी शुभ दिन बैलों को जोतने के लिए उनके कंधों पर जुवा छूआना या जुवा रखना

सर्वनाम

  • जो, एक सम्बन्ध वाचक सर्वनाम जिसका प्रयोग पहले कही हुई किसी बात अथवा पहले आई हुई संज्ञा से हो

जो के गढ़वाली अर्थ

जु

सर्वनाम

  • जो; एक सम्बंध वाचक सर्वनाम जिसका प्रयोग पहले कही हुई बात या पहले आई हुई संज्ञा, सर्वनाम, या पद के संबंध में कुछ और कहने से पहले किया जाता है
  • जो रुपये आप ले गए थे उनको कृपया लौटा दें

Pronoun

  • one who, one which.

    उदाहरण
    . जु रुप्या तुम ल्ही गै छा ऊं तें लौटे द्या

जो के बुंदेली अर्थ

जू

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जी, एक आदर वाची शब्द

विशेषण

  • जैसे, जिस भाँति, यह, जो,

जो के ब्रज अर्थ

जु, जू

  • जो ; ज्यों

सर्वनाम

  • संबंधवाची सर्वनाम

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा