ju.aa meaning in garhwali
जुवा के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- द्यूत, वह खेल जिसमें हारने वाले द्वारा जीतने वाले को दाव पर लगाया हुआ धन देना पड़ता है, हार जीत का खेल
- हल से जोड़ने के लिये बैलों के कंधे पर रखा जाने वाला लकड़ी का उपकरण
Noun, Masculine
- gambling, a game of chance.
- yoke; a wooden frame fixed across the necks of bullocks and joining the plough for the ease of pulling it ahead.
जुवा के हिंदी अर्थ
जुआ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
वह खेल जिसमें जीतनेवाले को हारनेवाले से कुछ धन मिलता है , रुपए पैसे की बाजी लगाकर खेल जानेवाला खेल , किसी घटना की संभावना पर हार जीत का खेल , द्यूत
विशेष
. जुआ कौड़ा, पासे, ताश आदि कई वस्तुओं से खेला जाता है पर भारत में कोड़ियों से खेलने का प्रचार आजकल विशेष है । इसमें चित्ती कोड़ियों को लेकर फेकते हैं और चित्त पड़ी हुई कौड़ियों की संख्या के अनुसार दाँवों की हार जीत मानते हैं । सोलह चित्ती कौड़ियों से जो जुआ खेल जाता है उसे सोरही कहते हैं ।उदाहरण
. आछो जनम अकारथ गायो । करी न प्रीति कमललोचन सों जन्म जुआ ज्यों हारयो—सूर (शब्द॰) । - दाँव लगाकर खेला जानेवाला हार-जीत का खेल
- गाड़ी, छकड़े, हल आदि की वह लंकड़ी जो बैलीं के कंधे पर रहती है
- गाड़ी के आगे की वह लकड़ी जो बैलों के कंधे पर रहती है।
- जांते के चक्की या मूँठ
-
गाड़ी, हल आदि के आगे की वह लकड़ी जो बैलों के कंधे पर रहती है
उदाहरण
. किसान जुए को बैलों के कंधे पर रख रहा है । -
दाँव लगाकर खेला जानेवाला हार-जीत का खेल
उदाहरण
. पांडव द्रौपदी को जुए में हार गए थे । -
वह काम या उपक्रम जिसमें खतरा या जोखिम हो
उदाहरण
. कातिल तक पहुँचने के लिए उसने एक जुआ खेला । - युवक
- युवक
- जूआ
हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
'युवा'
उदाहरण
. बाल बुद्ध जुआ नर नारिन की एक संग ।
जुवा के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएजुवा के अंगिका अर्थ
जुआ
संज्ञा, पुल्लिंग
- हार जीत का खेल, जाँते की मुठिया, हल फॅसाने वाला रस्सी
संज्ञा, पुल्लिंग
- जुआ
जुवा के अवधी अर्थ
जुआ
संज्ञा
- जूआ
जुवा के बघेली अर्थ
जुआ
संज्ञा, पुल्लिंग
- गन्दगी के कारण सिर पर उत्पन्न होने वाला जूं हल-जुआ
जुवा के बज्जिका अर्थ
जुआ
संज्ञा
- जूए का खेल, बैलगाड़ी का वह भाग जिसमें बैलों को जोतते हैं
जुवा के बुंदेली अर्थ
जुआ
संज्ञा, पुल्लिंग
- बाजी लगाकर खेला जाने वाला खेल, छल-कपट, धूर्तक्रीड़ा
जुवा के ब्रज अर्थ
जुआ
- द्यूतकर्म
- द्यूतकर्म
जुवा के मगही अर्थ
जुआ
संज्ञा
- हल या बैलगाड़ी का पालो जो बैलों के कंधे पर रहता है, जुआठ, पालो; दो फलकों वाला पालो जिसका एक फलक बैल के कधे पर और दूसरा गर्दन के नीचे रहता है, कलहा पालो; (द्यूत) द्यूत-क्रीड़, रुपया-पैसा दाव पर लगाकर खेला जाने वाला खेल; जाँता का हँथड़ा या मूठ
जुवा के मैथिली अर्थ
जुआ
संज्ञा
- गाड़ीक ओ दण्ड जे बड़दक कान्हपर रहैत अछि
- [द्यूत] जूआ
Noun
- yoke.
- gambling.
जुआ के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा