जुग

जुग के अर्थ :

जुग के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • युग, युग्म, जोड़

जुग के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • युग
  • दो , उभय

    उदाहरण
    . बाला के जुग कान मैं बाला सोभा देत ।

  • जत्था , गुट्ट , दल , गोल
  • चौसर के खेल में दो गोटियों का एक ही कोठे में इकट्ठा होना , जैसे, छुग छूटा कि गोटी मरी
  • वह डोरा जिसे जुलाई तारों को अलग अलग रखने के लिये ताने में ड़ाल देते हैं
  • पुश्त , पीढ़ी

जुग के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

जुग से संबंधित मुहावरे

  • जुग टूटना

    किसी समुदाय के मनुष्यों का परस्पर मिला न रहना, अलग-अलग हो जाना, दल टूटना, मंड़ली तितर-बितर होना

  • जुग फूटना

    जोड़ा खंडित होना, साथ रहने वाले दो मनुष्यों में से किसी एक का न रहना

  • जुग-जुग

    चिरकाल तक, बहुत दिनों तक, अनेक युगों तक, हमेशा

जुग के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • युग, सहस्त्राब्दी, जोड़ा दल,

जुग के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • युग, विलंब

जुग के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • युग. 2. पीढ़ी

जुग के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • युग

जुग के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लम्बा समय, युग |

  • जोड़ा, युग्म; पुराणों के अनुसार काल का परिमाण, सत्ययुग, त्रेता, द्वापर, कलि; समय, जमाना

Noun, Masculine

  • an age, era.

    उदाहरण
    . सतयुग, द्वापर त्रेता, कलियुग।


  • a pair; measurement of time, one of the four ages, era, period, time.

जुग के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक साथ, चौपड़ खेल की गोट, युग, काल, जमाना

जुग के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • युग्म ; चौपड़ के खेल में दो गोटियों का एक ही खाने में एकत्र होना; जुलाहे के ताने का डोरा

पुल्लिंग

  • युग

जुग के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • युग, चार युग; बारह वर्षों का समय, लम्बी अवधि; समय, अरसा; प्रतिवेश, हालत, स्थिति यथा: जुग-जबाना, (युग्म) जोड़ा, युगल, (योग- जोड़) जोड़ने अथवा कुछ ऊपर से मिलाने का भाव सौभाग्य मनाते हुए दिया जाने वाला उपहार, चूड़ी के जुग; तौले अन्न आदि में तौल के अतिरिक्

जुग के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • युग

Noun

  • age, era.

जुग के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • युग, जोड़।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा