jugaar meaning in garhwali
जुगार के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पागुर, जुगाली, सींग वाले चौपायों की वह चर्या जिसमें वे निगले हुए चारे को गले से थोड़ा थोड़ा निकाल कर फिर से चबाते है
- सींग वाले चौपायों की वह क्रिया जिसमें निगले हुये चारे को गले से थोड़ा-थोड़ा निकाल कर पुनः चबाते है
Noun, Masculine
- cud; bringing back of partly digested food from stomach to mouth for further chewing by horned cattle.
- chewing of cud.
जुगार के हिंदी अर्थ
संज्ञा
- सींगवाले चौपायों की वह चर्या जिसमें वे निगले हुए चारे को गले से थोड़ा-थोड़ा निकालकर फिर से चबाते हैं
जुगार के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- जुगाड़, युक्ति, उपाय, समाधान
जुगार के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- युक्ति, तरकीब, व्यवस्था
जुगार के ब्रज अर्थ
अकर्मक क्रिया, अकर्मक
- जुगाली करना; नष्ट करना
जुगार के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा