जुगनू

जुगनू के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

जुगनू के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गुबरैले की जाति का एक कीड़ा जिसका पिछला भाग आग की चिनगारी की तगह चमकता है , यह कीड़ा बरसात में बहुत दिखाई पड़ता है , खद्योत , पटबीजना

    विशेष
    . तितली, गुबरैले, रेशम के कीड़े आदि की तरह यह कीड़ा भी ढोले के रूप में उत्पन्न होता है । ढोले की अवस्था में यह मिट्टि के घर में रहता है और उसमें से दस दिन के उपरांत रूपांतरित होकर गुबरैले के रूप में निकलता है । इसके पिछले भाग से फासफरस का प्रकाश निकलता है । सबसे चमकीले जुगनू दक्षिणी अमेरिका में होते हैं जिनसे कहीं कहीं लोग दीपक का काम भी लेते हैं । इन्हें सामने रखकर लोग महीन से महीन अक्षरों की पुस्तकें भी पढ़ सकते हैं ।

  • स्त्रियों का एक गहना जो पान के आकार का होता है और गले में पहना जाता है , रामनामी

जुगनू के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • खद्योत, एक प्रकार का बरसाती छोटा कीड़ा जिसका पिछला भाग चिनगारी की तरह रह रह कर चमकता है। पान के आकार का एक गहना जिसको स्त्रियों गले में पहनती है

जुगनू के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक कीड़ा खद्योत. (रात्रि में उड़ने पर इसकी दुम से रोशनी निकलती है.)

जुगनू के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक उड़ने वाला कीड़ा जो अंधेरे में चमकता है यह बरसात में या दलदली भूमि में अधिकतर पाया जाता है, पटबीजना

जुगनू के ब्रज अर्थ

  • खद्योत ; एक आभूषण , रामनामी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा