जुही

जुही के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

जुही के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक छोटा झाड़ या पौधा जो बहुत घना होता है और जिसकी पत्तियाँ छोटी तथा ऊपर नीचे नुकीली होती है , दे॰'जूही'

    विशेष
    . यह अपने सफेद सुगंधित फूलों के लिये बगीचों में लगाया जाता है । ये फूल बरसात में लगते हैं । इनकी सुगंध चमेली से मिलती जुलती बहुत हलकी और मीठी होती है ।

    उदाहरण
    . खिली मिलि जूथन जूथ जुही ।

जुही के कन्नौजी अर्थ

  • देखिए : जूही

जुही के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सुगन्धित पुष्यों की एक बेल

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा