जुनून

जुनून के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

जुनून के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • craziness, madness, insanity
  • mania

जुनून के हिंदी अर्थ

जुनूँ, जनून, जनूँ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पागलों की सी धुन, प्रवृति या आचरण, पागलपन, सनक, झक, उन्माद, विक्षिप्तता, ख़ब्त

    उदाहरण
    . जंजीर जुनूँ कड़ी न पड़ियो । दीवाने का पाँव दरमियाँ है। . इतना एहसाँ और कर लिल्लाह ए दस्ते जनूँ।

  • इश्क़

जुनून के बुंदेली अर्थ

जनून

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जुनून, उन्माद, पागलपन

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा