juTTii meaning in magahi
जुट्टी के मगही अर्थ
संज्ञा
- मकई के बालों का बंधा पुल्ला; घास आदि की अँटिया
जुट्टी के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- घास, पत्तियों या टहनियों का एक में बँधा हुआ छोटा पूला, आँटिया, जूरी, जैसे, तंबाकू की जुट्टी, पुदीने की जुट्टी
- सूरन आदि के नए कल्ले जो बँधे हुए निकलते हैं
- तले ऊपर रखी हुई एक प्रकार की कई चिपटी (पत्तर या परत के आकार की) वस्तुओं का समूह, गड्डी, जैसे, रोटियों की जुट्टी, रुपयों की जुट्टी, पैसों की जुट्टी, †
- एक पकवान जो शाक या पत्तों को बेसन, पीठी आदि में लपेटकर तलने से बनता है
विशेषण
- जुटी या मिली हुई, जेसे, जुट्टी र्भौं
जुट्टी के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- अनेक मकई के छिलके के, साथ एक में बांधना, घास, पुआल, लहसुन प्याज के पत्तों को एकत्रित कर बांधना, अटिया, भुट्टा, लड़कियों के बालों को गूथ का एक स्वरूप
जुट्टी के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- गूहल केस आदि, वेणी
Noun
- plait, braid of hair, tress.
जुट्टी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा