जूआ

जूआ के अर्थ :

जूआ के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • दे. 'जुआ'

जूआ के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • रथ या गाड़ी के आगे हरस में बाँधी या जड़ी हुई वह लकड़ी जी बैलों के कंधे पर रहती है, क्रि॰ प्र॰—बाँधना
  • वह खेल जिससे जीतनेवाले को हारनेवाले से कुछ धन मिलता है, किसी घटना की संभावना पर हार जीत का खेल, द्यूत, वि॰ दे॰ 'जुआ', क्रि॰ प्र॰—खेलना, —जीतना, —हारना, —होना
  • जुआठा
  • चक्की में लगी हुई लकड़ी जिसे पकड़कर वह फिराई जाती है

जूआ के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हार जीत का खेल, चक्की का किल्ला

जूआ के ब्रज अर्थ

जुआ, जूवा, जुवा

पुल्लिंग

  • द्यूतकर्म

जूआ के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • द्यूत

Noun

  • gambling.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा