जूड़ा

जूड़ा के अर्थ :

जूड़ा के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बालों की गाँठ, ठण्डी हो जाना

जूड़ा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a bun-shaped hair-do

जूड़ा के हिंदी अर्थ

जूड़ा

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • सिर के बालों की वह गाँठ जिसे स्त्रियाँ अपने बालों को एक साथ लपेटकर अपने सिर के ऊपर बाँधती है, खोपा; जूट

    विशेष
    . जटाधारी साधु लोग भी जिन्हें अपनी बालों की सजावट का विशेष ध्यान नहीं रहता अपने सीर पर इस प्रकार बालों को लपेटकर गाँठ बनाते हैं ।

    उदाहरण
    . काको मन बाँधत न यह जूड़ा बाँधनहार । . औरतें जूड़े में गजरा लगाती हैं ।

  • चोटी , कलगी , जैसे, कबूतर या बलबुल का जूड़ा
  • पगड़ी का पिछला भाग
  • मूँज आदि का पूला , गुँजारी
  • पानी के घड़े के नीचे रखने की घास आदि की लपेटकर बनाई हुई गडरी

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • बच्चों का एक रोग जिसमें सरदी के कारण साँस जल्दी जल्दी चलने लगती है और साँस लेते समय कोख में गड्ढा पड़ जाता है, कभी कभी पेट में पीड़ा भी होती है और बच्चा सुस्त पड़ा रहता है

जूड़ा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

जूड़ा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सिर के बालों की ग्रन्थि, चोटी, कलंगी

जूड़ा के ब्रज अर्थ

जुर्रा, जूरा, जुरौ

पुल्लिंग

  • बालों का जूड़ा; चोटी , कलगी

    उदाहरण
    . जुल्फ बाबरिन को लखि जर्रा ।

जूड़ा के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • गूंथे बालों को लपेटने से बनी गांठ या गोल ढांचा, चोटी

जूड़ा के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • खोपा

Noun

  • round hairdo, bun.

जूड़ा के मालवी अर्थ

संज्ञा

  • गाड़ी का जुआ, वेणी, बन्धन।

अन्य भारतीय भाषाओं में जूड़ा के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

जूड़ा - جوڑا

पंजाबी अर्थ :

जूड़ा - ਜੂੜਾ

गुजराती अर्थ :

अंबोडो - અંબોડો

कोंकणी अर्थ :

आंबाडो

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा