जूड़ी

जूड़ी के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

जूड़ी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • ague, malarial fever

जूड़ी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार का ज्वर जिसमें ज्वर आने के पहले रोगी को जाड़ा मालूम होने लगता है और उसका शरीर घटों काँपता है

    विशेष
    . यह ज्वर कई प्रकार का होती है। कोई नित्य आता है, कोई दूसरे दिन, कोई तीसरे दिन और कोई चौथे दिन आता है। नित्य के इस प्रकार के ज्वर को जूड़ी, दूसरे दिन आने वाले को अँतरा, तीसरे दिन आने वाले को तिजरा और चौथे दिन वाले को चौथिया कहते हैं। यह रोग प्रायः मलेरिया से उत्पन्न होता है।

    उदाहरण
    . जो काहू की सुनहिं बड़ाई। स्वास लेहिं जमु जूड़ी आई।

  • जुँट्टी

विशेषण

  • ठंडी, शीतल

    उदाहरण
    . किंतु बंगले के कमरे में घुसते ही सीतल जूड़ी छाया ने अपना असर किया।

जूड़ी के अंगिका अर्थ

जूड़ी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जाड़ा देकर आने वाला ज्वर

जूड़ी के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ठंड देकर आने वाला ज्वर

जूड़ी के कन्नौजी अर्थ

जूड़ी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ठंड देकर आने वाला ज्वर

जूड़ी के गढ़वाली अर्थ

जूड़ी

  • रस्सा, रस्सी जो प्रायः पशुओं को खूटे पर बांधने के काम आती है या जंगल से घास/लकड़ी आदि बांध कर लाने के काम आती है
  • thick rope, a string, a cord generally used to tie the cattle or bundle of wood & grass.

जूड़ी के ब्रज अर्थ

जूरी, जुर

स्त्रीलिंग

  • ज्वर, बुखार, गरौं

    उदाहरण
    . दरबर जोग जुर के।

जूड़ी के मगही अर्थ

संज्ञा

  • वह ज्वर जिसके आने के पहले रोगी को जाड़ा या कँपकँपी मालूम पड़ती है, जड़इया, जड़इया बुखार

जूड़ी के मालवी अर्थ

जूड़ी

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • हल का जुआ, वि. मलेरिया ताप,

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • गाड़ी की जुड़ी जिसमें बैल जोते जाते हैं।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा