juuhii meaning in maithili
जूही के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- यूथिका, चमेली जातिक एक फूल
Noun
- a variety of jasmine; Jasminum auriculatum.
जूही के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- see जूही
जूही के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- एक प्रकार का कीड़ा जो सेम, मटर आदि की फलियों में लगता है, जूई
-
चमेली की तरह का एक प्रसिद्ध पौधा जिसके फूलों की गंध भीनी तथा मधुर होती है, फैलने वाला एक झाड़ या पौधा जो बहुत घना होता है और जिसकी पत्तियाँ छोटी तथा ऊपर नीचे नुकीली होती है
विशेष
. यह हिमालय के अंचल में आपसे आप उगता है । यह पौधा फुलों के लिये बगिचों में लगाया जाता है । इसके फूल सफेद चमेली से मिलते जुलते पर बहुत छोटे होते हैं । सुगंध इसकी चमेली ही की तरह हलकी मीठी और मनभावनी होती है । ये फूल बरसात में लगते हैं । जूही को कहीं कहीं पहाड़ी चमेली भी कहते हैं । पर जूही का पौधा देखने में चमेली से नहीं मिलता, कुंद से मिलता है । चमेली की पत्तियाँ सीकों के दोनों ओर पंक्तियों में लगती है पर इसकी नहीं । जूही के फूल का अतर बनता है ।उदाहरण
. जाही जूही बगुचन लावा । पुहुप सुदरसन लाग सुहावा । - एक प्रकार की आतशबाजी जिसके छूटने पर छोटे छोटे फूल से झड़ते दिखाई पड़ते हैं
जूही के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएजूही के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- एक पौधा जिसके फूल बहुत छोटे, सुकुमार और अच्छी सुगंध वाले होते हैं
जूही के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- एक प्रसिद्ध पौधा जिसके फूल चमेली से मिलते है, एक तरह की आतिशबाजी
जूही के ब्रज अर्थ
- पुष्प विशेष , जूही
जूही के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा