juunaa meaning in hindi
जूना के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- घास या फूस को बटकर बनाई हुई रस्सी जो बोझ आदि बाँधने के काम में आती हैं
-
घास फूस का लच्छा या पूला जिससे बरतन माँजते या मलते हैं, उसकन, उबसन
उदाहरण
. रंग ज्यादा गोरा तो नहीं, साँवले से कुछ निखरा हुआ है । हाथ में जूना है और बरतन माँजते माँजते वह खीझ उठी ।
विशेषण
-
'जीर्ण'
उदाहरण
. जूना गीत दोहा चारणां भी के सुनाया भी कै सुनाया ।
जूना के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- बोझ बांधने की रस्सी, उसकन
जूना के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- बरतन माँजने के लिए तिनके बटकर बनायी हुई रस्सी. 2. एक पौधा
जूना के बघेली अर्थ
अव्यय
- सम्पूर्ण दिवस को दो भागों में विभक्त करने पर एक भाग की अवधि, समय
जूना के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- घास-फूस आदि को बटकर बनाई गई रस्सी ; घास-फूस का पूला; बरतन मांजने की रस्सी
विशेषण
-
१, पुराना ; वृद्ध
उदाहरण
. जानि जून ज्वान बाल । के• I, ३८/१३८
जूना के भोजपुरी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक तरह की रस्सी;
उदाहरण
. जूना पुरान बा।
Noun, Masculine
- a kind of rope coiled as a scrubbing pad to cleanse utensils.
जूना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा