जूता

जूता के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

जूता के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • पनही, उपानद्

Noun

  • shoes.

जूता के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a shoe, footwear

जूता के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चमड़े आदि का बना हुआ थैली के आकार का वह ढाँचा जिसे दोनो पैरों में लोग काँटे आदि से बचने के लिये पहनते है , जोड़ा , पनही , पादत्राण , उपारह

    विशेष
    . जूता दो या दो से अधिक चमड़े के टुकड़ों को एक में सीकर बनाया जाता है । वह भाग जो तलवे के नीचे रहता है तला कहलाता है । ऊपर के भाग को उपल्ला कहते हैं । तले का पिछला भाग एंडी या एँड़ और अगला भाग नोक यो ठोकर कहलाता हैं । उपल्ले के वे अंश जो पैर के दोनो ओर खड़े उठे रहते हैं, दीवार कहलाते हैं । वह चमड़े की पट्टी जो एँड़ी के ऊपर दोनों दिवारों के जोड़ पर लगी रहती है, लंगोट कहलाती है । देशी जूते कई प्रकार के होते हैं । जैसे,— पंजाबी, दिल्लीवाल, सलीमशाही, गुरगावी, घेतला, चट्टी इत्यादि । अंग्रेजी जूतों के भी कई भेद होते हैं । जैसे, बूट, स्लिपर, पंप इत्यादि ।

  • बुरा भला सुनना । ऊँचा नीचा सुनना । तिरस्कृत होना । जूता गाँठना = (१) फटा हुआ जूता सीना । (२) चमार का काम करना । नीचा काम करना । जूता चाटना = अपनी प्रतिष्ठा ���ा ध्यान न रखकर दूसरे की शुश्रूषा करना । खुशामद करना । चापलुसी करना । जूता जड़ना = जूता मारना । जूता देना = जूता मारना । जूता पड़ना = (१) जूतों की मार पड़ना । उपनाह प्रहार होना । (२) मुँहतोड़ जबाब मिलना । किसी अनुचित बात का कड़ा और मर्मभेदी उत्तर मिलना । ऐसा उत्तर मिलना कि फिर कुछ कहते सुनते न बने । (३) घाटा होना । नुकसान होना । हानि होना । जैसे,— बैठे बैठाए (१०) का जूता पड़ गया ।जूता पहनना = (१) पैर में जूता डालना । (२) जूता मोल लेना । जूता पहनना = । (१) दूसरे के पैर में जूता ड़ालना । (२) जूता मोल ले देना । जूता खरीद देना । जूता बरसना = दे॰ 'जूता पड़ना' (१) । जूता बैठना = जूते की भार पड़ना । दे॰ 'जूता पड़ना' । (२) जूता मारना = (१) किसी अनुचित बात का ऐसा कड़ा उत्तर देना कि दूसरे से फिर कुछ कहते सुनते न बने । मुँह तोड़ जबाब देना । (२) जूते से मारना । जूता लगना = (१) जूते की मार पड़ना । (२) मुँहतोड़ जबाब मिलना । (३) किसी अनुचित कार्य का बुरा फल प्राप्त होना । जैसा बुरा काम किया हो तत्काल वैसा ही बुरा फल मिलना । किसी अनुचित कार्य का तुरंत ऐसा परिणाम होना जिससे उसके करनेवाले को लज्जित होना पड़े । (४) अतिशय हानि उठाना । जूता लगाना = जूते से मारना । जूते का आदमी = ऐसा आदमी जो बिना जूता खाए ठीक काम न करे , बिना कठोर दंड़ या शासन के उचित ब्यवहार न करने वाला मनुष्य , जूते से खबर लेना = जूते से मारना , जूतों दाल बँटना = आपस में लड़ाई झगड़ा होना , परस्पर बैर विरोध होना , अनबन होना , जूतों से आना = जूते से मारना , जूने लगाना , जूते से मारे के लिये तैयार होना , जूतों से बात करना = जूते से मारना , जूता लगाना
  • सुरक्षा की दृष्टि से पैरों में पहनी जाने वाली चमड़े आदि की बनी वह वस्तु जो पूरी तरह से उँगलियों को ढँके रहती है

    उदाहरण
    . आप बरसात में कपड़े के जूते न पहनें ।

जूता के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

जूता के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

जूता से संबंधित मुहावरे

  • जूता उछलना

    बहुत ही निकृष्ट प्रकार की कहा-सुनी और थुक्का-फ़ज़ीहत होना

  • जूता उठाना

    मारने के लिए जूता हाथ में लेना, जूता मारने के लिए तैयार होना

  • जूता खाना

    जूतों की मार खाना, जूतों का प्रहार सहना

जूता के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • जूता

जूता के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चमड़े, किरमिच, रबर आदि का बना हुआ पादत्राण, उपानह

जूता के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कारखानों के बने या अंग्रेजी डिजाइन के जूते

जूता के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • उपानह , पादत्राण , पनही

जूता के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • खायड़ा, खायड़ी, मोजड़ी, चप्पल, जूते।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा