jvaalaa-devii meaning in hindi
ज्वाला-देवी के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
शारदापीठ में स्थित एक देवी
विशेष
. इनका स्थान काँगड़ा जिले के अंतर्गत देरा तहसील में है । तंत्र के अनुसार जब सती के शव को लेकर शिव जी घूम रहै थे तब यहाँ पर सती की जिह्वा गिरी थी । यहाँ की देवी 'अंबिका' नाम की ओर भैरव 'उन्मत्त' नामक हैं । यहाँ पर्वत के एक दरार से भूगर्भस्थ अग्नि के कारण एक प्रकार की जलनेवाली भाप निकला करती है जो दीपक दिखलाने से जलने लगती है । इसी को देवी का ज्वलंत मुख कहते हैं।उदाहरण
. लोग ज्वाला देवी का दर्शन करने आने हैं ।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा