jvaar-bhaaTaa meaning in hindi

ज्वार-भाटा

ज्वार-भाटा के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

ज्वार-भाटा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • समुद्र के जल का चढ़ाव उतार , लहर का बढ़ना और घटना

    विशेष
    . समुद्र का जल प्रतिदिन दो बार चढ़ता और दो बार उतरता है । इस चढ़ाव उतार का कारण चंद्रमा और सूर्य का आकर्षण है । चंद्रमा के आकर्षण में दूरत्व के वर्ग के हिसाब से कमी होंती है । पृथ्वी जल के उस भाग के अणु जो चंद्रमा से निकट होगा, उस भाग के अणुओं की अपेक्षा जो दूर होगा, अधिक आकर्षित होंगे । चंद्रमा की अपेक्षा पृथ्वी से सूर्य की दूरी बहुत अधिक है; पर उसका पिंड चंद्रमा से बहुत ही बड़ा है । अतः सुर्य की ज्वार उत्पन्न करनेवाली शक्ति चंद्रमा से बहुत कम नहीं है ४/९ के लगभग है । सूर्य की यह शक्ति कभी कभी चंद्रमा की शक्ति के प्रतिकूल होती है; पर अमावस्या और पूर्णिमा के दिन दोनों की शक्तियाँ परस्पर अनुकूल कार्य करती हैं; अर्थात् जिस अंश में एक ज्वारा उत्पन्न करेगी, उसी अंश में दूसरी भी ज्वार उत्पन्न करेगी । इसी प्रकार जिस अंश में एक भाटा उत्पन्न । करैगी दूसरी भी उसी में भाटा उत्पन्न करेगी । यही कारण है कि अमावस्या और पूर्णिमा को और दिनों की अपेक्षा ज्वार अधिक ऊँची उठती है । सप्तमी और अष्टमी के दिन चंद्रमा और सूर्य की आकर्षण शक्तियाँ प्रतिकूल रूप से कार्य करती हैं, अतः इन दोनों तिथियों को ज्वार सबसे कम उठती है ।

    उदाहरण
    . समुद्र में बराबर ज्वार-भाटा आता जाता रहता है ।

ज्वार-भाटा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • flood tide and ebb tide
  • vicissitudes

ज्वार-भाटा के ब्रज अर्थ

ज्वार भाटा, जुवारिभाटा

पुल्लिंग

  • समुद्र के जल का चढ़ाव-उतार

अन्य भारतीय भाषाओं में ज्वार-भाटा के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

मद्द-ओ-जज़्र - مدوجزر

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा