jvalinii meaning in hindi

ज्वलिनी

  • स्रोत - संस्कृत

ज्वलिनी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मूर्वा लता, मुर्रा, मरोड़फली

    विशेष
    . मूर्वा या 'मरोड़फली' नाम की लता हिमालय के उत्तराखण्ड को छोड़ भारतवर्ष में और सब जगह होती है। इसमें सात-आठ डंठल निकलकर इधर-उधर लता की तरह फैलते हैं। फूल छोटे-छोटे, हरापन लिए सफ़ेद रंग के होते हैं। इसके रेशे बहुत मज़बूत होते हैं जिससे प्राचीन काल में उन्हें काटकर धनुष की डोरी बनाते थे। उपनयन में क्षत्रिय लोग मूर्वा की मेखला धारण करते थे। एक मन पत्तियों से आधा सेर के लगभग सूखा रेशा निकलता है, जिससे कहीं-कहीं जाल बुने जाते हैं।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा