kaa meaning in braj
- देखिए - काका
का के ब्रज अर्थ
प्रत्यय
- सम्बन्ध कारक का चिन्ह
सर्वनाम
-
क्या
उदाहरण
. लागी किधौं बलाय वृथा बाद सो का करत । -
कौन सा
उदाहरण
. करिये बियोग को का उपाय ।
का के अँग्रेज़ी अर्थ
postposition
- a post-position expressive of genitive case—of, belonging to, pertaining to, related with
- in some dialects of Hindi 'का' is interrogative pronoun standing for क्या?
का के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; परसर्ग
-
संबंध था षष्ठी का चिह्यन; जैसे,—राम का घोड़ा , उसका घर
विशेष
. इस प्रत्यय का प्रयोग दो शब्दों के बीच अधिकारी अधिकृत (जैसे,—राम की पुस्तक), अधार आधेय (जैसे,—ईख का रस, घर की कोठरी), अंगांगी (जैसे,—हाथ की उँगली), कार्य कारण (जैसे,—मिट्टी का घड़ा), कर्तृ कर्म (जैसे,— बिहारी की सतसई) आदि अनेक भावों को प्रकट करने के लिये होता है । इसके अतिरिक्त सादृश्य (जैसे,—कमल ��े समान), योग्यता (जैसे, —यह भी किसी से कहने की बात है ?) समस्तता (जैसे,—गाँ के गाँव बह गए) आदि दिखाने के लिये भी लइसका व्यवहार होता है । तद्धित प्रत्यय 'वाला' के अर्थ में भी षष्ठी विभक्ति आती है, जैसे, वह नहीं आने का । षष्ठी विभक्ति का प्रयोग द्वितीया (कर्म) और तृतीया (करण) के स्थान पर भी कहीं कहीं होता है, जैसे, रोटी का खाना, बंदुक की लड़ाई । विभक्तियुक्त शब्द के साथ जिस दूसरे शब्द का संबंध होता है, यदि वह स्त्रीलिंग होता है तो 'का' के स्थान पर 'की' प्रत्यय आता है ।
संस्कृत ; सर्वनाम
-
क्या
उदाहरण
. का क्षति लाभ जीर्ण धनु तोरे—तुलसी (शब्द॰) । २ -
ब्रज भाषा में कौन का वह रूप जो उसे विभक्ति लगने के पहले प्राप्त होता है; जैसे,—काको, कासों
उदाहरण
. कहो कौशिक, छोटो सो ढोटो है काको ?—तुलसी (शब्द॰) ।
हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
देखिए : 'काका'
उदाहरण
. पंच राइ पंचाल, लिन्न बैराट बद्धवर । जैतसिंह भोंहा भुआल का कन्ह नाह नर ।
संस्कृत ; सकर्मक क्रिया
- 'करना के भूतकालिक रूप 'किया' का स्त्री॰, जैसे,—उसने बड़ी सहायता की
का के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएका के अवधी अर्थ
काव
सर्वनाम
- क्या
- क्यों, कहो
- (२) संबंध कारक का सूचक, जो ‘कै', का अथवा 'कर' का रूप है
- कभी-कभी 'को' के अर्थ में कर्म कारक का चिह्न
का के कन्नौजी अर्थ
सर्वनाम
-
क्या
उदाहरण
. प्र० सम्बंध कारक की विभक्ति
का के कुमाउँनी अर्थ
अव्यय
- सम्बन्ध कारक का चिन्ह
संज्ञा, पुल्लिंग
- चाचा को सम्बोधन करने के लिए-- 'ओ का'- चाचाजी
का के गढ़वाली अर्थ
प्रत्यय
- सम्बंधकारक या षष्ठी का चिह्न
- उनका
संज्ञा, पुल्लिंग
- चाचा को संबोधित करने के लिए प्रयुक्त संक्षिप्त शब्द, 'काका' का संक्षिप्त रूप
- श्यामु काका
क्रिया-विशेषण
- कहां, किस जगह पर
Suffix
-
of, belonging to, a particle expressive of genitive case.
उदाहरण
. ऊँ का
Noun, Masculine
-
a short form of KAKA (uncle) whilecalling.
उदाहरण
. श्यामु का
Adverb
- where.
का के बज्जिका अर्थ
- क्या?
का के बुंदेली अर्थ
सर्वनाम
- क्या, का है, क्या है
का के भोजपुरी अर्थ
सर्वनाम
-
क्या;
उदाहरण
. का लेके परदेस जाइब
Pronoun
- what.
का के मगही अर्थ
संज्ञा
- 'काका' का संक्षिप्त रूप, यथा: 'नुनूका', अव्य. क्या, प्रश्न विस्मय आदि का बोधक
- संबंध कारक की विभक्ति, का
का के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा